NIOS- kya hai ? NIOS Board क्या है ?
NIOS की सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में जाने | What is NIOS Board in hindi
NIOS Board kya hai और NIOS में Admission किस तरह से ले सकते है व NIOS में Admission कौन ले सकता है उसके साथ ही NIOS के क्या फायदे है इत्यादि बातों पर आज हम चर्चा करेंगे | हम आपको NIOS के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे |
NIOS Board क्या है ?
सबसे पहले हम बात करते हैं कि NIOS Board है क्या?
National Institute of Open School (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) यानी NIOS Board को 1989 में इस्टैब्लिश किया गया था
इस बोर्ड की मदद से आप घर पर रहकर के बिना स्कूल या कॉलेज जाए अपनी एजुकेशन हासिल कर सकते हैं।इस बोर्ड को बनाने का मकसद सिर्फ यही है कि जो बच्चे ज्यादा पैसे खर्च करके CBSE Board या किसी अन्य बोर्ड से शिक्षा हासिल नहीं कर सकते हैं वे बच्चे NIOS Board से शिक्षा हासिल कर सकते हैं। इस बोर्ड का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को हुआ है जो गरीब हैं उनके बाल बच्चे भी NIOS Board से शिक्षा हासिल कर सकते हैं।
NIOS Board के लिए कौन योग्य है ?
चलिए हम बात करते हैं कि NIOS Board से शिक्षा कौन हासिल कर सकता है?
NIOS Board एक राष्ट्रीय मुक्त संस्था है। इस इंस्टीट्यूट से कोई भी शिक्षा हासिल कर सकता है। इसके लिए किसी को भी कोई भी रोक टोक नहीं है। NIOS Board Exam साल में दो बार होता है। पहला तो अप्रैल मई में और दूसरा नवंबर दिसंबर में।
अगर आप चाहे तो डिमांड करके तुरंत भी इसका एग्जाम दे सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ की आप NIOS Board में जब चाहे तब एग्जामिनेशन दे सकते हैं। NIOS Board आपको इसकी पूरी छूट देता है।
क्या NIOS Board से आगे चलकर प्रॉब्लम होगी ?
एनआईएस बोर्ड से पढाई करने के बाद आपको आगे चल कर के कोई प्रॉब्लम हो सकती है या नहीं।
तो इसका जवाब है कि बिल्कुल नहीं।
अगर आप Open Board से पढाई करते हैं तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इंडिया में ऐसे लाखों लोग हैं जो Open Board से पढ़ाई करते हैं। आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है की जिस ओपन बोर्ड से आप शिक्षा हासिल कर रहे हैं वो Open Board सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए और साथ ही साथ वो एक Organized open board होना चाहिए।
इस बोर्ड से पढाई करने के बाद आपको किसी भी तरह की आगे चल कर के कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। इस Board से 10th या 12th करने के बाद आप किसी भी Competition Exam की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही साथ आप इस बोर्ड से 10th या 12th करने के बाद हर उस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जिसमें आप CBSE Board से 10th या 12th करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
क्या 9th या 11th fail स्टूडेंट Admission ले सकते है ?
जी हाँ बिल्कुल एडमिशन ले सकते हैं।
NIOS Board दुनिया का एकमात्र ऐसा Open इंस्टिट्यूट है जो बाकी सभी बोर्ड के मुकाबले बराबर के हक रखता है और ये 9th fail students को 10th में व 11th fail students को 12th में सीधा एडमिशन देता है
इंडिया में हर एक स्टेट का अपना अलग Open Board होता है जो दूसरे बोर्ड के मुकाबले बराबर के हक रखता है तो आपको NIOS Board से शिक्षा हासिल करने में किसी भी तरह की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।
NIOS Board VS CBSE Board
चलिए हम बात करते हैं कि NIOS Board और CBSE Board में से आपके लिए कौनसा Board ज्यादा
अच्छा रहेगा।
अगर आप स्कूल जा करके पढाई करना चाहते हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आपको CBSE Board choose करना चाहिए। लेकिन अगर आप घर पर रहकर के पढाई करना चाहते हैं या फिर आप 10th या 12th के साथ किसी Competition Exam की तैयारी करना चाहते है तो आप इसके लिए NIOS Board को ही choose करें।
बहुत सारे लड़के यह सोचते हैं कि अगर मैं NIOS Board से पढाई करूंगा तो आगे पढाई करने में मुझे काफी प्रॉब्लम्स फेस करनी पडेगी तो उन लोगों को मैं बता दूँ कि NIOS Board सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है।
जैसे की सरकार द्वारा CBSE Board को या अन्य बोर्ड्स को मान्यता दी हुई है। इसी तरह से सरकार द्वारा NIOS Board को भी मान्यता दी हुई है।
NIOS Board Value ( वैल्यू )
हिन्दुस्तान में ऐसा कोई भी इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी नहीं है जो NIOS Board को लेने से मना कर दे । मतलब ये हुआ कि NIOS Board से आप 10th एवं 12th करने के बाद आप हिंदुस्तान की किसी भी यूनिवर्सिटी में या किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं और इसके बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं, लायर बन सकते हैं यहाँ तक कि आप इंजीनियर भी बन सकते हैं।
हिंदुस्तान में दो चार ही ऐसे इंस्टिट्यूट है जो NIOS Board को accept नहीं करते है जैसे कि एक अमेठी यूनिवर्सिटी है।
अमेठी यूनिवर्सिटी NIOS Board से 10th व 12th किये Students को B.Tech में एडमिशन लेने की अनुमति नहीं देती है लेकिन यहाँ भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अमेटी यूनिवर्सिटी में भी बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना पडेगा।
NIOS Board से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए आप NIOS Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है - www.nios.ac.in
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box