Rajiv Gandhi Career Portal
Rajiv Gandhi Career Portal Login, Rajiv Gandhi Career Portal Register, Rajiv Gandhi Career Guidance Portal Login
Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration
प्रिय विद्यार्थियो, आपके लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है कि राजस्थान सरकार ने एक नये पोर्टल की शुरुआत की है जो कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |
प्रत्येक विद्यार्थी इस पोर्टल मे लॉगिन करके सेवाओ का लाभ उठा सकता है| इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को कैरियर संबन्धित मार्गदर्शन उपलब्ध करवाना है इस पोर्टल पर आप कैरियर के बारे मे जानकारी, कैरियर के प्रति जागरूकता, कैरियर की समझ एवं कैरियर के विभिन्न पहलुओ को जानकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है
RAJIV GANDHI CAREER GUIDANCE PORTAL Official Website hai - rajcareerportal.com
राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल का यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम है- Raj Career Portal.
Rajiv Gandhi Career Guidance Portal लॉगिन कैसे एवं इसे यूज कैसे करे | पोर्टल का लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्या है .....इन सबके बारे मे हम आपको जानकारी देंगे |
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्युटर मे Google Browser
को Open करे एवं उसमे सर्च करे -
rajcareerportal.com
उसके पश्चात आपके सामने इस तरह का Interface ओपन होगा -----
अब यहाँ पर आपको छात्र यूनिक आई॰ डी॰ यानी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड Enter करने है | छात्र यूनिक आईडी विद्यालय शालादर्पण आईडी एवं विद्यार्थी स्कूल रजिस्टर नं.(SR NO.) से मिलकर बना है |
💧 लॉगिन करने के लिए छात्र यूनिक आई. डी. क्या है ?
उदाहरण के लिए अगर आपके विद्यालय की शाला दर्पण आईडी 223959 है और विद्यार्थी का स्कूल रजिस्टर नंबर यानी sr no. 425 है तो लॉगिन करने के लिए विद्यार्थी यूनिक आईडी 223959425 होगी|
💧लॉगिन पासवर्ड क्या है?
पोर्टल लॉगिन करने के लिए सिस्टम द्वारा इसका पासवर्ड निर्धारित किया गया है जो 123456 है |
🔺 विद्यालय शालादर्पण आईडी कैसे पता करे ?
उसके लिए सबसे पहले आपको गूगल मे Shala Darpan सर्च करे तथा नीचे दिये चित्र मे दिखाये अनुसार कॉलम मे Search Schools पर क्लिक करे |
वहाँ पर आप विद्यालय की सम्पूर्ण डिटेल्स जैसे - जिले का नाम , ब्लॉक का नाम एवं स्कूल का नाम भरकर Search ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे आपको विद्यालय की 6 अंको की शालादर्पण आईडी प्राप्त हो जायेंगी |
🛆 शाला दर्पण आईडी प्राप्त होने के बाद आप छात्र यूनिक आई. डी. तथा पासवर्ड Enter करके पोर्टल को लॉगिन कीजिए एवं जानकारी प्राप्त कीजिए
👗 लॉगिन होने के बाद क्या करे ?
- उसके आप प्रोफ़ाइल एडिट करे ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल को पूर्ण रूप से भर कर सेव कर दे |
- इस पोर्टल के माध्यम से आप दिये गये Scholarship Application Form ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन छात्रवृति फॉर्म का आवेदन भी कर सकते है |
Important information. Thanks
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box