REET LEVEL- 1 MODEL PAPER PDF DOWNLOAD
REET LEVEL- 1 MODEL PAPER 2021
1. रोशनी तभी नाचेगी जब उसे पूरे पैसे मिलेंगे। इस वाक्य में रेखांकित रचना हुई है -
(1) तब+भी
(2) तब+ही
(3) तभ+ई
(4) तब+ई
2. निम्नलिखित में से किस वर्ग में सभी शब्द पर्याय नहीं है
(1) अचल, गिरि, नग, भूधर
(2) अमर, सुर, कैवल्य, देव
(3) सरिता, तटिनी, तरंगिणी, सलिला
(4) कृपाण, असि, करवाल, चंद्रहास
3. 'नौकर' का पर्याय निम्नलिखित में से है
(1) परिचालक
(2) आर्यपुत्र
(3) भृत्य
(4) अंशज
4. मृगेन्द्र का पर्याय है
(1) अहि
(2) कुरंग
(3) हय
(4) शार्दूल
5. किस क्रमांक में सही संधि का उदाहरण नहीं है
(1) मृद+मय
(2) प्र+ऊढ़
(3) अप्+जात
(4) मनः+प्रसाद
6. 'सम-शम' युग्म का सही अर्थ वाला युग्म है
(1) शांति-चावल
(2) शांति-मोक्ष
(3) चावल -शांति
(4) समान-मोक्ष
7. 'कुच-कूच' युग्म का सही अर्थ है
(1) उरोज-सेना
(2) सेना-स्तन
(3) उरोज-प्रस्थान
(4) स्तन-कली
8. 'जिसकी पहले आशा नहीं की गई' वह है
(1) अकल्पित
(2) अकल्पनीय
(3) अप्रत्याशित
(4) आशातीत
9. 'जिसका अनुभव किया गया हो वह है
(1) अनुभवी
(2) अनुभूत
(3) अनुभव योग्य
(4) अनुभाव्य
10. 'युयुत्सु' का अर्थ है
(1) युद्ध में अमर होने वाला
(2) युद्ध की इच्छा
(3) युद्ध की इच्छा रखनेवाला
(4) दूसरों को रूलाने वाला
11. अच्छाई और बुराई की पहचान का गुण कहलाता है
(1) ज्ञान
(2) परिज्ञान
(3) विवेक
(4) विद्वत्ता
12. सही वर्तनी है
(1) अंताक्षरी
(2) उपरोक्त
(3) कविन्द्र
(4) अहल्या
13. इनमें से सही शब्द है
(1) जलुस
(2) आप्लावित
(3) पारितोषक
(4) अतिश्योक्ति
14. सही वर्तनी वाला शब्द है
(1) नृत्यंगना
(2) पूज्यनीय
(3) केन्द्रीकरण
(4) शुभेच्छुक
15. 'पशु' शब्द का विशेषण होगा
(1) पशुत्व
(2) पाशविक
(3) पशुता
(4) पशुपति
16. किस क्रम में सकर्मक क्रिया नहीं है
(1) आशा हँसती है।
(2) सुमन कार चलाती है।
(3) परमेश्वरी को दवा पिलाओ।
(4) पुलिस ने मनीष को पकड़ लिया
17. कौनसा शब्द बहुव्रीहि समास का उदाहरण है
(1) अन्नपूर्णा
(2) चौराहा
(3) आजानुबाहु
(4) आपादमस्तक
18. किस क्रमांक का शब्द तत्सम है
(1) सींग
(2) सांवला
(3) सीख
(4) शुष्क
19. कौनसा शब्द तद्भव है
(1) व्याकरण
(2) सभी
(3) गौतम
(4) हाथी
20. कौनसा शब्द तत्सम है
(1) सर्सप
(2) घी
(3) सुनार
(4) सुहाग
21. 700 रू. को a, b और C में बांटाना है। A को B से 25 प्रतिशत अधिक प्राप्त किया तथा B ने C से 20 प्रतिशत कम प्राप्त किया तो बताओ A को कितने रू. प्राप्त हुए--
(1) 250
(2) 200
(3) 350
(4) 450
22. किसी वार्षिक प्रतिशत की दर से किसी राशि पर 10 वर्ष का साधारण ब्याज मिश्रधन का 2/5 होगा
(1) 6 ⅔%
(2) 6 ⅓%
(3) 7 ½%
(4) 8 ¾%
23. 150 रू. का 10 प्रतिशत की दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज व साधारण ब्याज में अंतर कितना होगा
(1) 15
(2) 20
(3) 25
(4) 30
24. कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष में बढ़कर 3 गुना हो जाता है तो 9 गुना कितने समय में हो जाएगा
(1) 5 वर्ष
(2) 6 वर्ष
(3) 7 वर्ष
(4) 8 वर्ष
25. एक व्यक्ति 5 रू. के 4 की दर सेब खरीदता है तथा 4 रू. के 5 की दर से बेचता है, उसका लाभ/हानि प्रतिशत ज्ञात करो
(1) 30% लाभ
(2) 36% लाभ
(3) 30% हानि
(4) 36% हानि
26. एक दुकानदार अपने सामान को क्रय मूल्य पर ही बेचता है परन्तु एक किग्रा के स्थान पर 900 ग्राम ही बाट का प्रयोग करता है, उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा
(1) 10%
(2) 11 1/9%
(3) 9 1/11%
(4) 20%
27. 8 : x : : 48 : 36 हो तो x का मान होगा
(1) 6
(2) 7
(3) 8
(4) 9
28. यदि a : b = 4 : 5 हो तो (3a + 2b) : ( 3a - 2b) का मान है
(1) 15 : 4
(2) 11 :1
(3) 17 : 3
(4) 3 :7
29. 2100 रू. की राशि 2 वर्ष में साधारण ब्याज पर 2352 रू. हो गई, यदि ब्याज दर 1 प्रतिशत घटा दी जाती है तो नया ब्याज क्या है
(1) 210
(2) 220
(3) 242
(4) 252
30. 70 मी. तथा 80 मी. लम्बाईयों वाली दो रेलगाड़ियां क्रमशः 68, 40 किमी./घण्टा की चाल से समान्तर पटरियों पर विपरित दिशाओं में चल रही है, कितने सैकण्डों में वे एक-दूसरे को पार करेंगी
(1) 10
(2) 8
(3) 5
(4) 3
31. बहुलक ज्ञात कीजिए___
2, 3, 5, 7, 3, 6, 3, 2, 1
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
32. यदि संख्याएं समान हो तो AM, GM एवं HM के मध्य संबंध होगा
(1) AM = GM = HM
(2) HM = GM = HM
(3) AM > GM > HM
(4) GM > AM > HM
Direction : Read carefully the passage given below and answer the question that
follow. Most people who eat brown rice derive a loat of health benefits form the some. Some benefits have already been proved. It is widely beliveed that beown rice helps control blood pressure and also reduces wide fluctuation in blood sugar. The high-fiber content of brown rice has a good effect on controlling cholesterol and cholesterol control is important in keeping away heart diseases. The health benefits of high fiber diet is being stressed by medical experts and this alone is a good reason why we should eat brown rice instesd of the white one.
33. Cholesterol control is important in-
(1) keeping away heart diseases
(2) healing injuries
(3) curing diabetes
(4) None of these
34. Brown rice helps-
(1) control blood pressure
(2) control diabetes
(3) cholesterol comntrol
(4) All of these
35. Health benefits of eating the brown rice are-
(1) a few
(2) many
(3) 3 to 5
(4) None of these
36. It is widely belived that the brown rice helps control blood pressure as we well as reduce wide fluction in -
(1) blood sugar
(2) urine sugar
(3) Both (1)& (2)
(4) None of these
37. Have the benefits of eating the brown rice been proved?
(1) Yes, all the benefits of the same have been proved
(2) Yes, some of the benefits of the same have been proved
(3) No, none of the benefits has been proved
(4) Medical experts are divided on whether there is any health benefit of eating the brownrice
38. Synonym of Abundant is -
(1) Plaentiful
(2) Paltry
(3) Enough
(4) None of these
40. Synonym of Procrastinate
(1) Hurry
(2) Delay
(3) Late
(4) None of these
41. Antonym of Retreat is -
(1) Threw
(2) Advance
(3) Compensate
(4) None of these
42. Antonym of Light is
(1) Darkness
(2) Bulb (3) Black
(4) None of these
Direction : Fill in the blanks with appropriate phrasal verb.
43. He_ the doctor.
(1) went by
(2) went off
(3) went for
(4) went into
44. The prices of pulse have __
(1) gone down
(2) gone by
(3) gone for
(4) gone off
45. I have to ___for success.
(1) go up
(2) go into
(3) goes through
(4) go for
Direction : Join the sentence with correct word
46. The thief ran fast ____he had been caught red handed.
(1) as
(2) only
(3) if
(4) as if
47. We go to school____ we may learn.
(1) as
(2) that
(3) so
(4) or
48. Rahul is taller___ Mohan.
(1) then
(2) when
(3) than
(4) as
49. I will support you___ I am in trouble.
(1) even
(2) if
(3) even if
(4) so
Direction : Fill i the blanks with correct word
50. The Question is the __of all.
(1) easier
(2) easiest
(3) easy
(4) more
51. This is___ book.
(1) me
(2) my
(3) him
(4) you
52. ___is easy to climb a tree.
(1) That
(2) This
(3) It
(4) There
Direction : Choose the correct phonetic transcription of the word
53. Vehicle
(1) vi:kl
(2) vi;kl
(3) vihi:kl
(4) vihikl
54. तुम मुझे कोई भी बालक दो और मैं उसे कुछ भी बना सकता हूँ। यह दावा किसका है ?
(1) मैक्डुगल
(2) कोहलर
(3) वाटसन
(4) पावलोव
55. गैस्टाल्ड का अर्थ है
(1) पूर्णाकार
(2) संज्ञान
(3) अंतर्दृष्टि
(4) अनुबंध
56. वर्तमान समय में मनोविज्ञान है
(1) मस्तिष्क का विज्ञान
(2) व्यवहार का विज्ञान
(3) चेतना का विज्ञान
(4) आत्मा का विज्ञान
57. ब्रेल लिपि से किसको पढ़ना चाहिये ?
(1) बहरे
(2) अंधे
(3) गूंगे
(4)विकलांग
58. गिलफोर्ड के बुद्धि संबंधी सिद्धांत है
(1) एकतत्व सिद्धांत
(2) द्वितत्व सिद्धांत
(3)त्रिआयामी सिद्धांत
(4) बहुतत्व सिद्धांत
59. एक बालक अनुपयोगी वस्तुओं से सुंदर पेंटिंग बनाता है यह दर्शाता है
(1) प्रतिभाशीलता
(2) श्रेष्ठता
(3) सृजनशीलता
(4) दार्शनिकता
60. पावलोव के अनुबंधन प्रयोग में भोजन के पूर्व उपस्थिव ध्वनि को क्या कहते हैं ?
(1) अनुबंधित उद्दीपक
(2) अनानुबंधित उद्दीपक
(3) विलंबित उद्दीपक
(4) ध्वन्यात्मक उद्दीपक
61. लेटिन भाषा में पर्सेना का अर्थ है
(1) व्यक्ति
(2) व्यक्तिगत
(3) अपूर्व
(4) मुखौटा
62. व्यक्तित्व उन मनोदैहिक गुणों का गत्यात्मक संगठन है जो व्यक्ति का वातावरण में अद्वितीय समायोजन निर्धारित करते हैं। उक्त परिभाषा है
(1) मन
(2) आलपार्ट
(3) बोरिंग
(4) युग
63. बाल-अपराधियों की आयु होती है
(1) 5 से 10 वर्ष तक
(2) 3 वर्ष से 12 वर्ष तक
(3) 18 वर्ष से कम
(4) 18 वर्ष से अधिक
64. जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वाले चार राज्य बताइये
(1) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिमी बंगाल
2) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश
(3) उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
(4) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश
65. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के किस जिले में महिला साक्षरता की दर न्यूनतम है ?
(1) बाड़मेर
(2) बांसवाड़ा
(3) सिरोही
(4) जालौर
66. इंदिरा गांधी नहर परियोजना, राजस्थान के किस क्षेत्र को, सिंचाई और पीने का पानी प्रदान करती है ?
(1) पूर्वी क्षेत्र को
(2) पश्चिमी क्षेत्र को
(3) दक्षिणी क्षेत्र को
(4) उत्तरी क्षेत्र को
67. सुमेलित कीजिये
लिफ्ट परियोजना पीने के पानी की आपूर्ति
A. कंवर सेन लिफ्ट परियोजना (i) नागौर को
B. गधेली साहवा लिफ्ट परियोजना (ii) जोधपुर को
C. राजीव गांधी लिफ्ट नहर (iii) चूरू को
D. गजनेर लिफ्ट परियोजना (iv) बीकानेर को
कूट :- A B C D
(1) i iv iii ii
(2) ii i iv iii
(3) iv iii ii i
(4) iii ii i iv
68. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है
(1) नागौर में
(2) अलवर में
(3) जयपुर में
(4) सेवर में
69. धोलपुर पॉवर प्रोजेक्ट आधारित है
(1) लिग्नाइट पर
(2) गैस पर
(3) नेप्था पर
(4) डीजल पर
70. निम्न जोड़ों में से कौनसा एक सही मेल नहीं खा रहा है ?
(1) भीमसागर परियोजना--झालावाड़
(2) परवन लिफ्ट परियोजना-बारां
(3) सावन भादो परियोजना-कोटा
(4) धौली सिंचाई परियोजना-बूंदी
71. निम्नलिखित में से कौनसा एक सही नहीं है ?
(1)जावर-जस्ता एवं सीसा अयस्क
(2) बांसवाड़ा-मैंगनीज
(3)नागौर-जिप्सम
(4) बूंदी-गारनेट
72. राजस्थान उत्पादन में अपना एकाधिकार रखता है
(1) वोलेस्टोनाइट के
(2) अभ्रक के
(3) मैंगनीज के
(4) फेल्सपार के
73. राजस्थान के किस जिले में सहारिया जनजाति केंद्रित है ?
(1) सिरोही
(2) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(3) उदयपुर-चितौड़गढ़
(4) बारां
74. 2001-11 के दशक के दौरान राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है ?
(1) जैसलमेर
(2) जोधपुर
(3) बाड़मेर
(4) जयपुर
75. मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना स्थित है-- .
(1) जैसलमेर जिले में
(2) जोधपुर जिले में
(3) नागौर जिले में
(4) बीकानेर जिले में
76. खासी जनजाति है--
(1) नागालैण्ड में
(2) मिजोरम में
(3) मेघालय में
(4) त्रिपुरा में
77. केन्द्रीय परिवार एवं संयुक्त परिवार के वर्गीकरण का आधार है
(1) वंश
(2) सत्ता
(3) दंपत्ति संख्या
(4) निवास
78. विश्व में सर्वाधिक प्रचलित एवं स्वीकार्य विवाह एवं परिवार का स्वरूप क्या है
(1) एक विवाह
(2) बहू विवाह
(3) 1 व 2 दोनों
(4) कोई नहीं
79. ‘परिवार प्रारंभ (आदिम काल) से ही पितृसत्तात्मक थे।’ उपरोक्त कथन किसका है
(1) प्लेटो
(2) अरस्तु
(3) 1 व 2 दोनों
(4) ब्रिफाल्ट
80. रूढ़िवादी विवाह है
(1) अंतर्विवाह
(2) बहिर्विवाह
(3) प्रेम विवाह
(4) असुर विवाह
REET Level- 1 Model Paper PDF Download - Click here
👉 ऐसी नई जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉब ज्वाइन करें और फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें।
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box