Most Important General Knowledge Questions in hindi

General Knowledge Questions in hindi 
General Knowledge Questions in hindi with answers



यहाँ पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न दिये गए है | ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आपकी आगामी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सहायक है 
हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 


प्रश्नोत्तरी किस से संबन्धित है ?

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सामान्य विज्ञान  
तार्किक अभिक्षमता 
सामान्य हिन्दी 
शिक्षण अभिक्षमता 

General Knowledge
General Science
General Hindi
Mental Ability
Teaching Aptitude



General Knowledge





सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - QNA


 1. दक्षिण भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है ?

दोदाबेटा

अरावली

हिमालय

अनायमुड़ी ✓


2. गोटे के फूलों को बिजिया कहते हैं, इससे बनी बैल को क्या कहते हैं ?

गोटा

चंपाकली ✓

लहर गोड़ा

अनारकली


3. सन् 1817 में टोंक रियासत का क्षेत्र किसे दिया गया था ?

अमीर खाॅं ✓

अमीर खुसरो

गोकुलभाई भट्ट

मोतीलाल तेजावत


4. किस मुगल शासक को अनेक हिंदी गीतों की रचना का श्रेय दिया जाता है ?

अकबर

बाबर

जहॉंगीर ✓

इल्तुतमिश


5. प्रसिद्ध राज कवि बिहारी ने आमेर के दुर्ग के किस भाग की प्रशंसा की है ?

सुख मंदिर

दीवान-ए-आम

सुहाग मंदिर

शीश-महल ✓


6. 1857 ई. के विद्रोह में "महकपरी" की पदवी दी गयी थी-

 जीनतमहल को  

 हजरतमहल को ✓

 लक्ष्मी बाई को 

 उपर्युक्त में से कोई नहीं 


7. 'अबलाओं का इंसाफ' नामक उपन्यास के लेखक हैं 

अंबिकादत्त व्यास ✓

नरोत्तम स्वामी

कृपाराम

दुरसानी ओढ़ा


8. यदि संख्या 23689510 के अंकों को अवरोही क्रम में लिखा जाए तो कितने अंकों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी ?

एक

तीन ✓

शून्य

दो


9. M व N भाई है, K बहन है M की, P भाई है O का, O बेटी है N की तो बताओ P का चाचा कौन है ?

M ✓

N

O

K


10. असंगत का चयन कीजिए

प्याज

गाजर

आलू

टमाटर ✓


11. गलत पद का चयन करें

    3,4,10,33,139,685,4146

4

10

33

139 ✓


12. एक समारोह में उपस्थित लोगों की संख्या 12 है यदि सभी ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया तो कुल आपस में कितनी बार हाथ मिले ?

66 ✓

132

55

121


13. यदि आदमी को लड़की, लड़की को औरत, औरत को लड़का, लड़का को नौकर तथा नौकर को असभ्य कहते हैं तो रेस्टोरेंट में काम कौन करेगा ?

असभ्य ✓

आदमी

लड़की

नौकर


14. निम्नलिखित अम्लों में से कौनसा एक कांच के रासायनिक उत्कीर्ण के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

H₂SO₃

HNO₃

HF ✓

HCI


15. इथनॉल के अधिक सेवन से किस अंग को अधिक हानि हो सकती है ?

फेफड़े

मस्तिष्क

यकृत ✓

हृदय


16. वृक्क में स्थित असंख्य कुण्डलित वृक्क नलिकाओं को कहा जाता हैं ?

कोशिकाएं

नेफ्रोन्स ✓

बिटा-नेफ्रोन्स

इनमें से कोई नहीं


17. किसी भी पदार्थ द्वारा उत्पन्न किए गए भूमंडलीय तापन के मान को निरूपित किया जाता है

GWP द्वारा‌ ✓

PWP द्वारा

PWD द्वारा

GVT द्वारा


18. कौनसी ग्रंथि शरीर का तापस्थापी मानी जाती है ?

थाइरॉइड

पिट्यूटरी

पिनियल काय

अधश्चेतक (हाइपोथेलेमस) ✓


19. 0° से. से 4° से. तक गर्म करने पर जल-

सिकुड़ता है ✓

फैलता है

उपर्युक्त दोनों

इनमें से कोई नहीं


20. प्रोटीन का 'बेसिक बिल्डिंग ब्लॉक' क्या होता हैं ?

एमिनो अम्ल ✓

डी.एन.ए

नाइट्रोजीनियस बेसिज

आर.एन.ए


21. अगज से तात्पर्य है 

आगे जन्मा हुआ

हाथी ✓

नेता

भाई


22. 'आलोकधन्वा' शब्द में कौन-सा समास है

कर्मधारय

द्वंद्व

द्विगु

बहुव्रीहि ✓


23. अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें

आगामी

अद्वितीय

उपाधि

तत्कालिक ✓


24. निम्न में से कौन सा तत्सम है

अंगुरी

करतब

अँगूठा

अँगुली ✓


25. 'गुड़ खायेगी तो अँधेरे में आयेगी' मुहावरे का अर्थ है

लालच करने पर फॅंसेगा 

मेहनत करेगा तो कठिनाई का सामना करना पड़ेगा

जो कोई लाभ उठाएगा उसे समय पर काम करके देना होगा✓

उपरोक्त में से कोई नहीं


26. 'शोणित' शब्द किसका पर्यायवाची है

खून ✓

चंद्रमा

गरूड़

धरती


27. 'बड़ा भाई' के लिए उपयुक्त शब्द है

अनुज

अग्रज ✓

असम

आयाम


28. उन्मीलन का विलोम शब्द है

उन्मूलन

नमीलन ✓

नीमिलन

विमीलन


29. 'इंद्राणी' शब्द में प्रत्यय है

आनी ✓

आनि


30. 'माघ में खाने के लिए भोजन' के लिए उपयुक्त शब्द हैं

भोज्य

पथभोज्य

पाथेय ✓

विथेय


31. बुरी आदतों को सुधारा जा सकता है

डांट-डपट कर

दोषारोपण द्वारा

अनुबंधन द्वारा ✓

उपरोक्त सभी


32. कक्षा प्रथम का विद्यार्थी एक शिक्षक द्वारा पीटे जाने के बाद सभी शिक्षकों से डरने लगता है, यह उदाहरण है

सामाजिक अधिगम सिद्धांत का

अनुबंधित सिद्धांत का ✓

गेस्टाल्ट सिद्धांत का

संज्ञानात्मक विकास का


33. आप एक घोड़े को पानी तक ले जा सकते हैं, पर उसे पानी पीने को मजबूर नहीं कर सकते। यह कहावत एक उदाहरण है

सीखने की बुद्धि का ✓

सीखने के प्रति तत्परता

सीखने का प्रभाव का

बहुप्रतिक्रिया का नियम


34. सीखने की प्रथम अवस्था में सीखने की गति होती है

तेज ✓

धीमी

सामान्य

कोई नहीं


35. एक अध्यापक को सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग करना चाहिए 

शिक्षण को रुचिकर बनाने हेतु

दृश्य अनुभव प्रदान करने हेतु

शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु ✓

अध्यापक का कार्यभार कम करने हेतु


36. एक अध्यापक का मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौनसा है

विद्यालय का बजट बनाना

शिक्षण-अधिगम

विद्यार्थियों को मार्गदर्शन ✓

आलोचनात्मक दृष्टिकोण


37. आंतरिक प्रेरणा का उदाहरण है

वेतन

दण्ड

कार्य में रुचि ✓

पदोन्नति


38. यदि कोई दूसरों के व्यवहार पर प्रभाव डालना चाहता है तो वह दूसरों के व्यवहार को देखेगा और उनकी बात सुनेगा

कभी नहीं

कभी-कभी

कहना कठिन है

हॉं ✓


39. पुरस्कार एवं दंड है

आवश्यकता

अधिगम

कृत्रिम प्रेरक

प्रेरणा ✓


40. भारत में वयोवृद्ध (ग्रैण्ड ओल्ड मैन) के रूप में कौन विख्यात है ?

महात्मा गांधी

रवींद्रनाथ टैगोर

न्यायमूर्ति रानाडे

दादा भाई नौरोजी ✓


41. जयपुर में आयोजित 'Early Ed Asia 2019' की थीम क्या रखी गई थी ?

हमारे बच्चे, सुरक्षित राष्ट्र

सुरक्षित बच्चे, सुरक्षित राष्ट्र

हमारे बच्चे, हमारा भविष्य ✓

सर्वांगीण विकास


42. मुश्किल में फॅंसे बच्चों की मदद के लिए कौनसी स्कीम लागू की गई है ?

ICPS ✓

ICDS

ICSS

ICCS


43. राजस्थान के किस शासक को नव्यभारत की उपाधि से सुशोभित किया जाता है ?

राणा सांगा

महाराणा कुंभा ✓

महाराजा मानसिंह

महाराणा राजसिंह


44. जैसलमेर के महारावल या महाराजा की व्यक्तिगत आय को जमा करने वाला विभाग था 

चराई

कोठार ✓

चमलदार

नाजर


45. कुरब, मिसल, लाटा, बॉंह, पसाव, तामीज आदि राजस्थान में जाने जाते हैं 

आभूषणों के रूप में

वस्त्रों के रूप में

रियासती लाल-बाग के रूप में ✓

मृत्यु की रस्मों के रूप में


-----------------------



निष्कर्ष: यदि आपके मन में उपर्युक्त सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी से संबन्धित कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेन्ट सेक्शन में जरूर लिखे |


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post