Rajasthan General Knowledge PDF

Rajasthan General Knowledge in hindi

General Knowledge Qna

यहाँ पर राजस्थान से संबन्धित General Knowledge Questions and Answers दिये गये है | हम हमेशा General Knowledge Questions and Answers, Rajasthan General Knowledge Pdf , India GK in hindi इत्यादि हिन्दी मे उपलब्ध करवाते है 

Rajasthan GK Question Pdf 




राजस्थान सामान्य ज्ञान


Rajasthan GK QNA


👉 प्रश्न के उत्तर को हाइलाइट किया गया है......



1. आदिवासी युवतियां द्वारा ओढ़ी जाने वाली ओढ़नी कहलाती हैं

(1) चुनरी 

(2) कटकी

(3) लूंगड़ी

(4) चूनड़ 


2. कौनसा वाद्य यंत्र सुषिर नहीं हैं - 

(1) अलगोजा

(2) मशक 

(3) बांसुरी

(4) दमामा 


3. निम्न में से असंगत बताइए - 

(1) डोडिया सिक्के           -      जोधपुर 

(2) पृथ्वीशाही सिक्के       -       झालावाड़ 

(3) माधोशाही सिक्के       -        शाहपुरा 

(4) माणकशाही सिक्के    -        करौली 


4. निम्न में से संगत बताइए -

(1) चारण साहित्य राजस्थानी भाषा का सबसे समृद्ध साहित्य हैं। 

(2) शुक्र नीति के अनुसार दुर्गों के आठ प्रकार हैं। 

(3) जयपुर में ईसरलाट का निर्माण सवाई प्रतापसिंह ने करवाया।

(4) छत्र विलास झील अलवर में स्थित हैं। 


5. 'मूछांला महावीर किस जिले में स्थित है

(1) जोधपुर

(2)जैसलमेर

(3) पाली

(4) सिरोही


6. प्राचीन जैन तीर्थ नाकोड़ा का सम्बन्ध किस जिले से हैं - 

(1) जैसलमेर

(2) जालौर 

(3) बाड़मेर

(4) जोधपुर 


7. पर्यटन मरू मेला कहां भरता हैं

(1) जैसलमेर

(2) बीकानेर 

(3) बाड़मेर

(4) जोधपुर 


8. किराडू के सबसे बड़े सोमेश्वर मंदिर की स्थापत्य कला किस शैली की है-

(1) नागर शैली

(2) बीकानेर शैली 

(3) मेवाड़ शैली

(4) उक्त कोई नहीं 


9. उस पाँच मंजिलें भवन का क्या नाम हैं, जिसका निर्माण कर सिलावटियों ने इसे 1830 ई. में जैसलमेर के तत्कालीन महाराजा वेरीशाल को भेंट किया था

(1) बड़ा बाग

(2) ताजिया टावर 

(3) बादल विलास महल 

(4) सालिमसिंह की हवेली 


10. प्रसिद्ध विमलशाही मंदिर कहां स्थित हैं

(1) देलवाड़ा

(2) नाकोड़ा 

(3) ऋषभदेव

(4) ओसियां


11. 'पग-बावड़ी बाड़मेर में कहां स्थित हैं

(1) सिवाना

(2) जसोल

(3) मोकलसर

(4) बालोतरा

13. जैसलमेर के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रामदेवरा के तीर्थयात्रियों को क्या कहा जाता हैं

(1) रामसेवक

(2) रामखुशरे

(3) जातरू

(4) उक्त कोई नहीं


14. बाबा रामदेव द्वारा जिस जगह पांचों पीरों को पर्चा दिया गया था, वह जगह क्या कहलाती हैं

(1) पंच पीपली

(2) पंचतरू

(3) नेजा

(4) पंचामणि

15. 'मूमल व महेन्द्र की दंतकथाओं के लिए जैसलमेर का कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध हैं

(1) लौद्रवा

(2) तेमड़ीराय

(3) चुंघी

(4) पोकरण

16. "कणसारौ" हैं

(1) एक प्रकार का बढ़िया रेशमी वस्त्र

(2) गोबर व बांस की खपच्चियों का बना अनाज भरने का कोठा

(3) तराजू की नोक पर बंधी रहने वाली एक छोटी डोरी

(4) घी भरने या परोसने की एक कटोरी

17. गंजीफा, घोड़ादड़ी, डाल कुदावणी हैं

(1) राजस्थान के लोक पर्व

(2) राजस्थान के लोक खेल

(3) राजस्थान की लोक वेशभूषाएं

(4) आभूषण

18. "घटुलियो" हैं

(1) लोहा कूटने का मोटा हथौड़ा

(2) गायों को रखने का स्थान

(3) स्त्रियों के पैर की अंगुलियों का आभूषण विशेषज्ञ

(4) पत्थर की छोटी चक्की

20. धनुष-लीला त्यौहार मनाया जाता हैं

(1) छीपाबड़ौद (बारां)

(2) अटरू (बारां)

(3) अंता (बारां)

(4) मांगरोल (बारां)



सामान्य ज्ञान General Knowledge



21. राजस्थान की वह चित्रकला शैली जो सूक्ष्म आरेखण व मंद रंगाभास के लिए प्रसिद्ध हैं
(1) बूंदी शैली
(2) कोटा शैली
(3) बीकानेर शैली (4) अलवर शैली 22. बीकानेर शैली का सर्वाधिक विकास किसके शासनकाल में हुआ
(1) महाराणा रायसिंह
(2) अनूप सिंह
(3) बीकाजी
(4) सांवत सिंह 23. बूंदी का काजली तीज मेला लगता हैं (1) भाद्र कृष्णा तृतीया को (2) श्रावण शुक्ल पंचमी को (3) भाद्र कृष्ण नवमी को (4) भाद्र शुक्ल तृतीया को 24. फलकू बाई किस नृत्य से संबंधित हैं (1) कथक (2) चरी (3) गरबा (4) कालबेलिया 25. तिजारा का मंदिर किस धर्म से संबंधित है (1) जैन (2) बौद्ध (3) शैव (4) विष्णु 26. नाइयों की कुलदेवी नारायणी माता का मंदिर हैं (1) तिजारा (2) जेरोली (3) सिलीसेढ़ (4) राजगढ़ 27. बारां जिले में कौन-कौनसे मेलों का आयोजन होता है (1) सीताबाड़ी (2) ब्राह्मणी माता (3) डोल मेला (4) उपर्युक्त सभी 28. कौनसा स्थान कनपटे नाथों का प्रमुख तीर्थ स्थान है (1) झेरोली (2) तिजारा (3) भर्तृहरि (4) नीमराणा 29. नेकनाम बाबा की दरगाह स्थित हैं (1) बारां (2) बांसवाड़ा (3) अजमेर (4)अलवर 30. सूंघनी नसवार कहाँ बनती है - (1) ब्यावर (2) बगरू (3) घोसुंडा (4) मालपुरा 31. किस त्यौहार के अवसर पर धनवंतरी वैद्य की पूजा की जाती है (1) धन तेरस (2) मन तेरस (3) धन चौदश (4)रूप चौदश 32. अजमेर के किस स्थान पर कल्पवृक्ष का जोड़ा है, जिसके बारे में मान्यता है कि यहां हर मन्नत पुरी होती हैं (1) मांगलियावास (2) किशनगढ़ (3) ब्यावर (4) पुष्कर 33. 'डीकर' क्या है (1) चन्द्रप्रभुजी का प्रसिद्ध जैन मन्दिर है (2) विजय मंदिर पैलेस है। (3) आदिमानव के बनाए हुए शैल चित्र मिले है। (4) मूसी महारानी की छतरी स्थित हैं। 34. कपिलधारा तीर्थ कहां स्थित है (1) मंडोर, जोधपुर (2) मांडलगढ़, भीलवाड़ा (3) किशनगंज, बारां (4) धोरीमना, बाड़मेर 35. लव-कुश की जन्म स्थली किस जिले में स्थित है (1) सीताबाड़ी, बारां (2) शेरगढ़, बारां (3) किशनगंज, बारां (4) सोरसेन, बारां 36. कुंभलगढ़ दुर्ग के प्रमुख शिल्पी कौन थे ?
(1) केषवदत्त
(2) मण्डन
(3) चित्तवन
(4) हेमचन्द

37. गुरू द्रोणाचार्य की तपोस्थली किसे कहा जाता है (1) केवलादेव अभयारण्य (2) सीतामाता अभयारण्य (3) तालछापर अभयारण्य (4) शेरगढ़ अभयारण्य 38. बैणेशवर धाम मेला किसके लिए प्रसिद्ध है (1) वनवासियों के तीर्थ हेतु (2) भीलों का प्रयागराज (3) मृत आत्माओं का मुक्तिस्थल (4) उपर्युक्त सभी के लिए 39. जाड़या कहते हैं (1) भील पुरूषों के वस्त्र (2) भील स्त्रियों के वस्त्र (3) भीलों द्वारा साफे पर बांधी जाने वाली पट्टी (4) भीलों का खेल 40. थदड़ी या बड़ी सातम का पर्व किस समुदाय के लोग मनाते है (1) सिक्ख (2) जैन (3) सिंधी (4) बौद्ध
41. लोहड़ी का पर्व कब मनाया जाता है (1) 13 जनवरी (2) 20 जनवरी (3) 13 अप्रैल (4) 20 मार्च
42. ईसाइयों की मान्यता है कि इस दिन ईसा मसीह पुनः जीवित हुए थे, वह दिन कहलाता है (1) क्रिसमस (2) नव वर्ष दिवस (3) ईस्टर (4) गुड फ्राइडे 43. कांटा, चूनी, लौंग, नथ, बाली आदि आभूषण पहने जाते हैं (1) सिर (2) दांत (3) नाक (4) कान 44. कौनसा स्थान बेल-बूटों की छपाई के लिए प्रसिद्ध है (1) सांगानेर (2) बस्सी (3) जोबनेर (4) बगरू 45. नरेना में किसकी प्रमुख पीठ बनी हुई है (1) निम्बार्क सम्प्रदाय (2) रामानुज सम्प्रदाय (3) रामस्नेही सम्प्रदाय (4) दादू सम्प्रदाय 46. जयपुर जिले में बस्सी की प्रसिद्धि का कारण है (1) ज्वाला माता की शक्ति पीठ (2) बेल-बूटों की छपाई के लिए (3) प्रथम साइबर कियोस्क के लिए (4) प्रथम ग्राम न्यायालय 47. राजस्थान का कौनसा गांव लकड़ी के शेर, हाथी, घोड़े एवं गणगौर बनाने के लिए प्रसिद्ध है (1) बस्सी (2) कोल्यारी (3) पारसोला (4) तितरिया 48. नेजा है (1) मंदिर का गर्भगृह (2) रामदेव जी की पंचरंगी पताका (3) तलवार के समान एक आयुध (4) देवता का चढ़ावा
49. राजस्थान में योगासन के चित्र एकमात्र किस शैली में बने है
(1) अलवर शैली (2) कोटा शैली (3) बूंदी शैली (4) किशनगढ़ शैली 50. कौनसी लोकदेवी जैसलमेर से संबंधित नहीं है (1) आवड़ माता (2) स्वांगिया माता (3) तनोट माता (4) आईमाता


💬💬💬💬💬💬💬💬

रोजाना नई अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को JOIN करें

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post